PNB GST Sahay App
पंजाब नेशनल बैंक ने एक ऐप लॉन्च किया है,जिसका नाम PNB GST Sahay है. जिसके तहत GST इनवाइस का उपयोग करके आप डिजिटली लोन पा सकते हैं. पब्लिक सेक्टर का यह पहला बैंक है, छोटे और मध्यम साइज के कारोबार को जीएसटी प्रोफाइल के आधार पर लोन देगा. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने जीएसटी सहाय स्कीम के तहत एक मोबाइल एप्पलीकेशन पीएनबी जीएसटी सहाय ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप एमएसएमई सेक्टर के कारोबारियों को जीएसटी के आधार पर लोन प्रोवाइड कराएगा. अब इन कारोबारियों को लंबे प्रोसेस से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी. इस ऐप के तहत तुरंत लोन मिल जाएगा. इस पहल के साथ ही पीएनबी पब्लिक सेक्टर का पहला ऐसा बैंक बन चुका है.सीधे अकाउंट में पहुंचेगा पैसा .
पीएनबी की यह पहल MSME सेक्टर को डेवलप तो करेगी ही साथ में लाखों का लोन तुरंत प्रोवाइड कराएगी. लोन का प्रोसेस पीएनबी PNB GST Sahay के तहत पूरी तरह से डिजिटल होगी, जो उधारकर्ता के लिए म्युचुअल इंटरवेशन को आसान बनाएगा. इस सर्विस की मदद से उधारकर्ता के मौजूदा बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर होंगे. पीएनबी जीएसटी सहाय ऐप के लॉन्च पर बोलते हुए पीएनबी के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा कि तेजी से फिनटेक विकास हमारे बैंकिंग करने के तरीके को फिर से परिभाषित कर रहा है. कई उभरते डिजिटल समाधानों के माध्यम से ग्राहकों को नई प्रकार की क्रेडिट सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. टेक्नोलॉजी की मदद से वैल्यूवेशन, मार्केट रिपोर्ट और वैल्यूएशन संबंधी समस्याओं के कई मुद्दों का उत्तर अब कुछ ही क्लिक में दिया जा सकता है.
कृप्या इसे भी पढ़े :-Adani-Hindenburg मामला SEBI ने सुप्रीम कोर्ट में Adani Investigation Status रिपोर्ट सौंपी
अर्थव्यवस्था को बढ़ाएगा
आगे उन्होंने कहा कि पीएनबी में नई तकनीकी प्रगति को नियोजित करके अपनी क्रेडिट यात्रा को अधिकतम संभव सीमा तक डिजिटल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारा बैंक शीर्ष उद्योगपतियों की सेवा करने के साथ-साथ जनता की सेवा करने और गैर-कॉर्पोरेट एग्रीकल्चर और गैर-कृषि को एमएसएमई को छोटे कर्ज प्रदान करने में आगे रहा है. यह सुविधा देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगा.
कितना मिलेगा लोन
जीएसटी सहाय सेवा के लिए क्रेडिट सीमा 10,000 रुपये से शुरू होती है और प्रति चालान पर 2 लाख रुपये तक जाती है. इसकी अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये की सीमा के अधीन है. पीएनबी जीएसटी सहाय प्री-पेमेंट का विकल्प देकर एमएसएमई के लिए लोन भुगतान को एक बार की परेशानी मुक्त प्रक्रिया बनाता है.
सोर्स:Source