GST Collection Data
जुलाई 2023 में 1,65,105 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा है जो कि जुलाई 2022 के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा है. जब से जीएसटी अस्तित्व में आया है उसके बाद से ये लगातार पांचवा मौका है जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. जीएसटी कलेक्शन में 29,773 करोड़ रुपये सीजीएसटी (CGST), एसजीएसटी (SGST) 37,623 करोड़ रुपये और आईजीएसटी (IGST) 85,930 करोड़ रुपये रहा है जिसमें 41,239 करोड़ रुपये गुड्स के इंपोर्ट से वसूला गया है. और सेस के जरिए 11,779 करोड़ रुपये की वसूली की गई है जिसमें 840 करोड़ रुपये गुड्स के इंपोर्ट से वसूली हुई है.
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन के डेटा जारी करते हुए बताया कि सरकार मे आईजीएसटी से सीजीएसटी के मद में 39,785 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के मद में 33,188 करोड़ रुपये सेटल किया है. रेग्यूलर सेटलमेंट के बाद जुलाई 2023 में केंद्र का सीजीएसटी से रेवेन्यू 69,558 करोड़ रुपये और राज्यों का एसजीएसटी से रेवेन्यू 70,811 करोड़ रुपये रहा है. जुलाई 2022 के मुकाबले जुलाई 2023 में जीएसटी कलेक्शन में 11 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
₹1,65,105 crore gross #GST revenue collected for July 2023; records 11% Year-on-Year growth
Gross #GST collection crosses ₹1.6 lakh crore mark for 5th time since inception of #GST
Revenues from domestic transactions (including import of services) are 15% higher Year-on-Year… pic.twitter.com/T7rxc15JPC
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 1, 2023
जुलाई में घरेलू ट्रांजैक्शन जिसमें सर्विसेज का इंपोर्ट भी शामिल है उससे होने वाले रेवेन्यू में बीते वर्ष के समान महीने के मुकाबले 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जुलाई 2023 में जीएसटी कलेक्शन जहां 1,65,105 करोड़ रुपये रहा है जो जून 2023 से ज्यादा है. जून में जीएसटी कलेक्शन 1.61.497 करोड़ रुपये रहा था. जबकि मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने अप्रैल 2023 में जीएसटी का रिकॉर्ड कलेक्शन देखने को मिला था अप्रैल 2023 में 1,87,035 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन रहा था. 2 अगस्त को ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कानून पर चर्चा करने के लिए जीएसटी काउंसिल की बैठक भी होने वाली है.
ये भी पढ़ें-Gautam Adani बनाने जा रहे हैं सबसे High tech शहर। अडानी धारावी Project।